युवक ने फांसी लगाई, सहायिका ने किया आत्महत्या का प्रयास

नोएडा, 14 अक्टूबर (भाषा)। शहर के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सोमवार की सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में काम करने वाली एक सहायिका ने सुबह दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। सहायिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि सेक्टर 16 में रहने वाले अरविंद (19 वर्ष) ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि उसके भाई उदय भान ने उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में स्थित लोटस वुलेवर्ड सोसाइटी में काम करने वाली एक सहायिका ने आज सुबह सोसाइटी की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS