गाजियाबादशहर के साहिबाबाद इलाके में दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। साहिबाबाद के गिरधर एन्क्लेव इलाके में रहने वाले एलएलबी के एक छात्र को उसके मकान मालिक ने ही मौत के घाट उतार दिया और घर में ही दफन कर दिया। मृतक पंकज की गुमशुदगी की 10 तारीख को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि मकान मालिक ने ही उसकी हत्या कर घर में शव गाड़ दिया था। पंकज की हत्या कर उसके शव को 10 फुट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया और ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया ताकि सच सामने न आ सके।
पुलिस के मुताबिक मकान मालिक की बेटी पंकज को प्रेम था, जिस पर युवती के परिजनों को ऐतराज था। ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने उसका कत्ल ही कर दिया। यूपी के बलिया के रहने वाले पंकज एलएलबी की पढ़ाई करते थे और गिरधर एन्क्लेव में किराये पर रहते थे। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस तलाश में जुटी है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS