दरअसल, हाल ही में ये तीनों सिलेब्स एक फिल्म इवेंट के दौरान शादी पर चर्चा करते नजर आए। इसके बाद ट्विटर पर रंगोली ने कहा कि तीनों ने फिल्म फेस्टिवल्स और इवेंट्स को अपनी ‘किटी पार्टी’ बना दिया है। वे यहां आर्ट के बजाए शादी पर बात कर रहे हैं।
रंगोली ने लिखा, ‘MAMI का क्लोजिंग डिस्कशन यह था कि आलिया इस वक्त की सबसे महान कलाकार है और वह करीनाजी की भाभी है। उनकी शादी में करणजी पूजा का थाल लेकर उनका स्वागत करेंगे। हम्मम अच्छा है, हम जैसे गंवार क्या जानें आर्ट की बातें, हमें तो कुछ समझ आया ही नहीं।’
इससे पहले कंगना की बहन उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने ‘सांड की आंख’ की ऐक्टर्स तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर पर निशाना साधा था। उन्होंने बॉलिवुड में अपने से अधिक उम्र के रोल करने वाले ऐक्टर्स पर सवाल उठाए थे।
रंगोली के मुताबिक, कंगना ने ‘सांड की आंख’ करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि रोल को नीना गुप्ता जैसी कोई सीनियर ऐक्ट्रेस बेहतर ढंग से निभा सकती हैं।
Source: Bollywood Feed By RSS