पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने आंदोलन तेज कर दिया है। छात्रसंघ बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को गधे के साथ कैंपस में जुलूस निकाल रहे समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों को रोके जाने पर विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों से भिड़ंत हो गयी, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी और समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्र कैंपस में ही धरने पर बैठ गए। गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित पूर्व छात्र नेताओं ने चीफ प्रॉक्टर और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी पर लोकतांत्रिक तरीके से छात्र परिषद का विरोध कर रहे छात्रों की पिटाई का आरोप लगाया है।
इस बीच कैंपस में हुए बवाल के बाद आस-पास के कई थानों की फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रसंघ को समाप्त कर इस सत्र से की सिफारिशों का हवाला देते हुए छात्र परिषद की व्यवस्था लागू कर दी है, जिसका लगभग सभी छात्र संगठन और छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी लगातार विरोध कर रहे हैं। हालांकि, छात्र नेताओं के विरोध के बीच छात्र परिषद के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS