शाहिद कपूर की कबीर सिंह को पीछे छोड़ सकती है रितिक रोशन की वॉर

रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्‍टारर हालिया रिलीज ऐक्‍शन फिल्‍म ‘वॉर’ बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। कलेक्‍शन के मामले में अब यह और कियारा आडवाणी की ‘कबीर सिंह’ को भी पीछे छोड़ सकती है।

276.34 करोड़ रुपये के साथ तेलुगू फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक कबीर सिंह, साल 2019 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्‍म बन गई थी। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्‍म कबीर सिंह को पीछे कर सकती है क्‍योंकि इसने दो हफ्तों में 257.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘वॉर’ ने पहले ही ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’, ‘भारत’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्‍मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब यह शाहिद की फिल्‍म को भी पीछे कर टॉप स्‍पॉट पर काबिज हो सकती है।

Source: Bollywood Feed By RSS