आने वाला साल ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए धमाकेदार रहने वाला है। भले ही अभी जाह्नवी की एक ही फिल्म रिलीज हुई हो, लेकिन उनके खाते में कई फिल्में हैं, जिनमें उनका रोल भी काफी दिलचस्प है। एक तरफ जहां जाह्नवी के पास ‘रूहीअफ्जा’, ‘करगिल गर्ल’, ‘तख्त’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्में हैं, तो वहीं खबर कि वह एकता कपूर की अगली फिल्म में भी नजर आ सकती हैं।
हाल ही में जाह्नवी को एकता कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी हैं कि जाह्नवी एकता की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि जब इस बारे में और जानने की कोशिश की गई, तो सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एकता ने अपनी अगली फिल्म के लिए जाह्नवी से बात की है। इसी बारे में और बात करने के लिए जाह्नवी एकता कपूर के ऑफिस गई थीं।
जाह्नवी जैसे ही एकता कपूर के घर से बाहर निकलीं तो उनकी नजर पपराजी पर पड़ गईं। हालांकि उन्होंने सभी को स्माइल दी और चली गईं।
जाह्नवी ने साल 2018 में आई करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही और इसमें जाह्नवी की ऐक्टिंग को भी काफी सराहा गया। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट ईशान खट्टर थे।
Source: Bollywood Feed By RSS