सिद्धार्थनगर: दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटने और बाल काटने के मामले में 8 लोग गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र में एक युवक को प्रेम संबंध के शक में पेड़ में बांधकर पिटाई करने और उसके बाल काटने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि 8 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सिद्धार्थनगर के एसपी विजय धुले ने रविवार को नवभारत टाइम्स से अपनी बातचीत में इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है 11 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दलित छात्र की पिटाई कर दी थी। आरोप है कि बेटी से प्रेम प्रसंग के शक में दुकानदार ने साथियों के साथ पहले तो छात्र को पेड़ से बांधा था और फिर उसकी पिटाई की थी। इस दौरान इन लोगों ने छात्र के बाल भी काट दिए थे। इस घटना की जानकारी होने और विडियो सामने आने के बाद एसपी ने इसकी जांच के लिए भवानीगंज थाने के एसओ को निर्देशित किया था।

पढ़ें:

रविवार रात गिरफ्तार किए गए सभी लोग
इसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर 8 लोगों को देर रात को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पीड़ित छात्र द्वारा पुलिस को दिए बयान के बाद अरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने फिलहाल इस केस में अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश शुरू की है। इसके अलावा घटना का विडियो बनाने और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करने वाले युवक से भी पूछताछ की जा रही है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS