वहीं ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘फिल्म ‘बधाई हो’ को पछाड़ते हुए अब आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत में (पांचवां हफ्ता) शुक्रवार 35 लाख, शनिवार 60 लाख, रविवार 75 लाख, कुल 139.70 करोड़।’
साल 2012 में ‘विक्की डोनर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान इससे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘एक कलाकार होने के नाते आप बस इतना ही कर सकते हो कि आप इस बात में विश्वास करें जो फिल्म आपने चुनी है, वह अच्छी है और इससे लोगों का मनोरंजन होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नए माइलस्टोन तक पहुंचना हमेशा अद्भुत होता है और मेरी फिल्में दर्शकों को जैसे पसंद आ रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं।’
‘ड्रीम गर्ल’ 13 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसमें आयुष्मान ने एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया था जो महिलाओं की आवाज निकाल सकता है। दर्शकों के साथ-साथ यह फिल्म क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई।
Source: Bollywood Feed By RSS