शिद्दत से ड्यूटी करना और मासूम बच्चे को भी साथ में संभालना कोई वाराणसी की महिला मैजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला से सीखे। नौकरी और बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने वाली शुभांगी सोमवार को एक साल के बच्चे को गोद में लिए एक मॉल के बाहर पर चलवाती दिखीं। इस दौरान लगा ही नहीं कि कर्तव्य और मातृत्व, दोनों जिम्मेदारियों को निभाने में उन्हें कोई परेशानी हो रही है। उनके चेहरे पर सुकून नजर आ रहा था। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रही है।
वाराणसी में एसीएम चतुर्थ के पद पर तैनात शुभांगी शुक्ला की निगरानी में सोमवार दोपहर भारी फोर्स ने कैंटोमेंट स्थित जेएचवी मॉल के बाहरी हिस्से में किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची। मौके पर भारी भीड़ के बीच शुभांगी की गोद में एक साल के अमिश ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। शुभांगी निर्देश देती रहीं और हल्ले-गुल्ले के बावजूद अमिश मां के काम में बाधक न बन एकदम शांत रहा। ऐसा लगा कि वह मां के सामने पलटी जा रही फाइलों के एक-एक पेज पर गौर कर रहा हो।
मैजिस्ट्रेट शुभांगी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान वैसे तो बच्चे की देखभाल घर पर उनके पति अभिषेक करते हैं लेकिन कभी-कभी अमिश साथ रहने को मचल उठता है। ऐसे में उसे गोद में लिए कार्यालय में बैठ काम निबटाने के साथ फील्ड में भी साथ ले जाती हैं। उन्होंने कहा, दोनों दायित्व एक साथ निभाने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। शुभांगी दो साल से वाराणसी में तैनात हैं।
एक घंटे तक चला ध्वस्तीकरण
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल के जेएचवी मॉल के बाहर अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एक घंटे तक चली। रक्षा संपदा निदेशक (प्रयारगराज) के निर्देश पर जिला प्रशासन और कैंटोमेंट बोर्ड ने यह कार्रवाई की गई। एसीएम चतुर्थ ने बताया कि मॉल के आगे करीब एक मीटर चौड़ी रक्षा संपदा की जमीन पर कब्जा कर पार्क बनाया गया था, जिसे हटा दिया गया।
मॉल के प्रबंधक मैजिस्ट्रेट को कागजात दिखा ध्वस्तीकरण रोकने का अनुरोध करते रहे लेकिन कार्रवाई रूकी नहीं। ध्वस्तीकरण के दौरान सीओ कैंट डॉ. अनिल कुमार, एसडीओ गगनदीप, छावनी प्रशासन के जेई सचिन श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS