दरअसल आलिया के गुस्से की वजह है संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई’। सभी जानते हैं कि फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ के ठंडे बस्ते में जाने के बाद भंसाली ने आलिया के साथ ‘गंगूबाई’ बनाने का फैसला किया। इस फिल्म के लिए मेल लीड फाइनल किया जाना था। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली ने अपनी इस फिल्म में आलिया के ऑपोजिट रणवीर को लेने का मन बनाया और फिल्म में कैमियो को लेकर उनसे बात की, लेकिन रणवीर ने मना कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया इसी वजह से रणवीर से नाराज हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर रणवीर ने उनके साथ काम करने से क्यों मना किया।
आलिया इस फिल्म से पहले भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ करने वाली थीं, जिसमें उनके ऑपोजिट सलमान खान थे। लेकिन सलमान और भंसाली के बीच मनमुटाव के चलते फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। आलिया की अन्य फिल्मों की बात करें, तो वह ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगी।
Source: Bollywood Feed By RSS