गोकशी के लिए ट्रक में भरकर गायों को ले जा रहे गो-तस्करों ने वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। बाल-बाल बची पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और चालक को अरेस्ट कर लिया। हालांकि उसके 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए ट्रक से 10 जिंदा गायों को बरामद किया है, जिन्हें पुलिस ने एक स्थानीय गोशाला में आश्रय दिलाया है।
जानकारी के मुताबिक थाना बलदेव पुलिस रविवार रात अतरौनी चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मथुरा की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकवाने का प्रयास किया। ऐसा बताया गया है कि ट्रक में सवार लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि पुलिस वालों पर ट्रक चढ़ा दो। इस पर ट्रक चालक ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे और ट्रक बैरियर तोड़कर आगे निकल गया।
इसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया और ड्राइवर मयंक निवासी कस्बा एवं थाना एका जनपद फिरोजाबाद को अरेस्ट कर लिया जबकि ट्रक मालिक अनीश पुत्र यूनिस निवासी कोसीकलां और एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
इस घटना के संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पकड़े गए ट्रक पर आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट थी। वहीं ट्रक से 10 जिंदा गाय बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए ने पूछताछ में बताया कि वे गायों को काटने के लिए ले जा रहे थे। फिलहाल सभी 10 गायों को बलदेव स्थित बलभद्र गौशाला में रखवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS