पेरिस, 14 अक्टूबर (एएफपी) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल तोक्यो में होने वाले ओलंपिक में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीतने के सपने को साकार करने के इरादे से चुनौती पेश करेंगे। इस खेल के लगभग सभी बड़े खिताबों को अपने नाम कर चुके फेडरर ने ओलंपिक के एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक नहीं जीता है। फेडरर ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम में कहा,‘‘ मैं इस बारे में अपनी टीम से चर्चा कर रहा था कि अगले साल विम्बलडन और यूएस ओपन के बीच मुझे क्या करना चाहिए। फिर मैंने एक बार और ओलंपिक खेलने का फैसला किया।’’ फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम के अलावा छह बार एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता है लेकिन ओलंपिक के एकल वर्ग में वह कभी शीर्ष पर नहीं रहे। उन्होंने हालांकि स्टैन वावरिंका के साथ मिलकर बीजिंग में युगल वर्ग में स्वर्ण जीता था। लंदन (2012) ओलंपिक के फाइनल में वह एंडी मर्रे से हार गये थे। उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक में भाग नहीं लिया था।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS