फिल्मी पर्दे पर अलग-अलग फ्लेवर वाले किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी बटोरने वालीं सान्या ने डांसिग दीवा माधुरी दीक्षित के गाने ‘हमको आज कल है’ पर उन्हीं के स्टाइल में डांस किया। इसका विडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। सान्या की अदाओं को देख फैन्स भी घायल हो गए और उन्होंने खूब तारीफें कीं।
सान्या ने डांस के दौरान डेनिम जीन्स और ब्राइट येलो टॉप पहना, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। अब फैन्स को तो सान्या का यह ‘माधुरी डांस’ खूब पसंद आ रहा है, लेकिन देखते हैं कि माधुरी इस पर क्या रिऐक्शन देती हैं।
फिल्मों की बात करें, तो सान्या जल्द ही ‘शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा विद्या बालन भी नजर आएंगी। जहां विद्या शकुंतला देवी के रोल में होंगी, तो वहीं सान्या उनकी बेटी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर सान्या काफी खुश हैं।
कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक टीजर शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया था और लिखा था, ‘मैं शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। सभी को मैथ्स की जीनियस शकुंतला देवी के बारे में मालूम है। मैं मां-बेटी की इस जोड़ी को स्क्रीन पर लाने और साथ में विद्या बालन के संग काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं।’
‘शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर’ को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी।
Source: Bollywood Feed By RSS