सुप्रीम कोर्ट मे अयोध्या विवाद पर 17 अक्टूबर को सुनवाई खत्म होने जा रही है। अयोध्या मे एकसाथ भारी सुरक्षा बलों की तैनाती न करके , त्योहारों और कार्तिक पूर्णिमा मेला के नाम पर फोर्स बढ़ाई जा रही है। इस बीच अयोध्या की मंदिर कार्यशाला और कारसेवकपुरम मे रखे राम मंदिर मॉडल स्थल भी दर्शन स्थल बन गए हैं। संतों का कहना है कि अयोध्या में मेले और धार्मिक पर्व का माहौल है। कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। मशहूर हनुमान गढ़ी मंदिर में मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
कार्यशाला प्रभारी के मुताबिक करीब 40 फीसदी श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर मॉडल को देखने के लिए पहुंच रही है। पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान से कार्यशाला पहुंचे श्रद्धालुओं की जिज्ञासा मंदिर के बारे में जानकारी हासिल करने में दिखी। राजस्थान से आए लोगों का कहना है कि मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकता। इधर साधु-संतों में भी मंदिर निर्माण की उम्मीद जाग गई है। महंत कन्हैया दास ने कहा कि बस कुछ दिनों का इंतजार है। वहीं, महंत कमल नयन दास का कहना है, ‘प्रभु श्रीराम का मंदिर पूरे विश्व का अनूठा मंदिर होगा। सौ फीसदी भरोसा है कि मंदिर ही बनेगा।’
‘सब कुछ शांत माहौल में होगा’
अयोध्या के माहौल पर इस समय कोर्ट के संभावित फैसले और दीपोत्सव का रंग चढ़ा है। सरयू नदी के नया घाट पर स्नान करने आए गोंडा के राजकुमार कहते हैं, ‘सब कुछ शांत माहौल में होगा। कांग्रेस और मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में शरारती तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ था। अब दंगाइयों की हिम्मत नहीं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नकार सकें।’ अयोध्या की बीकापुर तहसील की शोभराजी कहती हैं कि मंदिर बनेगा।
बाबरी मस्जिद के मुद्दई व पक्षकार हाजी महबूब का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोग कोर्ट के फैसले को मानेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि सुप्रीम कोर्ट की पहल पर फैसला इतनी जल्दी होने जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा मेला, दीपोत्सव, परिक्रमा और दीपावली में सुरक्षा बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है। साथ ही अदालत के फैसले को लेकर भी सतर्कता व सुरक्षा का अलग प्लान बना है, जो जरूरत पड़ने पर लागू किया जाएगा।
दीपोत्सव को सफल बनाने में जुटी सरकार
अयोध्या में तीसरे दीपोत्सव को पूरी भव्यता से साथ मनाने के लिए योगी सरकार जुट गई है। इस साल दीपोत्सव प्रांतीकृत पर्व का दर्जा दे दिया गया है। योगी सरकार ने उत्सव की सारी जिम्मेदारी ली है। अब 6 करोड़ का फंड इसके आयोजन के लिए रिलीज किया गया है।
5 लाख दीप जलेंगे
पर्यटन, संस्कृति, सिंचाई, अयोध्या महानगर निगम, राज्य निर्माण निगम जैसे विभाग इसके आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं। अब बीजेपी संगठन भी इससे जुड़ गया है। कुल 5 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या के जयसिंहपुर गांव के 40 कुम्हार परिवार 4 लाख दीये तैयार कर रहे हैं। उन्हे 85 रुपये प्रति सैकड़ा के हिसाब से भुगतान करने का आश्वासन मिला है। दीयों को जलाने में 25 हजार लीटर तेल की खपत का अनुमान है।
12 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
इस साल दीपोत्सव को भव्य आयोजन में तब्दील करने के लिए 12 स्थानों पर भी कार्यक्रम होंगे। 32 सांस्कृतिक दल और 5 देशों की रामलीला मंडलियों को भी बुलाया गया है। विदेश के 19 नामी पेंटर राम व अयोध्या के चित्र बनाकर प्रदर्शनी लगाएंगे। दीपोत्सव इस साल 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें भरतकुंड से लेकर गुप्तारघाट तक प्रमुख स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा दीपोत्सव के कार्यक्रम भी होंगे।
सरयू तट पर राम की पैड़ी स्थल पर मुख्य कार्यक्रम 26 अक्टूबर को हेागा, जिसमें थाईलैंड के महाराजा के अलावा येागी सरकार का मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा। इस साल के दीपोत्सव में थाईलैंड, मॉरीशस, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया की रामलीलाओं का मंचन करने रामलीला कलाकार यहां आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले व दीपोत्सव की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी के साथ आधा दर्जन विभागों के अधिकारी अयोध्या में बैठक करेंगे।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS