सनी लियोनी ने होस्ट की बेटी निशा की बर्थडे पार्टी, बेहद क्यूट नजर आई पूरी फैमिली

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आजकल अपनी फैमिली लाइफ खूब इंजॉय कर रही हैं। अपने काम के साथ ही सनी लियोनी इन दिनों अपने तीनों बच्चों का भी बखूबी ख्याल रख रही हैं। अकसर वह अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हैं। सोमवार को उन्होंने बेटी निशा के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की। इस पार्टी का विडियो देखकर हर कोई कहेगा कि शायद परफेक्ट फैमिली ऐसी ही होती है।

सनी लियोनी और ने बेटी निशा के लिए फ्रॉजेन थीम बेस्ड पार्टी होस्ट की। सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है जिसमें निशा केक काटती हुई नजर आ रही है। वहीं उनके दोनों बेटे अशर और नोआ सनी और डैनिअल की गोद में मस्ती कर रहे हैं। पूरी फैमिली निशा के बर्थडे को खूब इंजॉय करती नजर आ रही है।

डैनियल ने इंस्टाग्राम पर निशा के बर्थडे की तैयारी करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों को देखकर लगता है कि दोनों पैरंटहुड को खूब इंजॉय कर रहे हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS