आय से अधिक संपत्ति का मामला, एमपी में सहायक आबकारी आयुक्त के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

भोपाल
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक्साइज विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। आलोक खरे से खिलाफ आय से संपत्ति का मामला है। छापेमारी की कार्रवाई सोमवार देर रात से चल रही है। जानकारी के अनुसार, आलोक खरे के भोपाल, इंदौर, रायसेन, छतरपुर और दूसरे इलाकों में स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छतरपुर स्थित आलोक खरे के पिता लालजी खरे के घर पर भी छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान 20 एकड़ और 36 एकड़ में आलीशान फार्म हाउस मिला है। छापेमारी के दौरान कैश भी बरामद हुआ है।

बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी।

Source: Madhyapradesh Feed By RSS