पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर सकती हैं कटरीना और विद्या, ऐक्‍शन-कॉमिडी होगी फिल्‍म

हॉलिवुड में फीमेल लीड वाली ऐक्‍शन फिल्‍में काफी चर्चा में रहती हैं। फैंस और क्रिटिक्‍स इन्‍हें काफी पसंद भी करते हैं। अब ऐसा लग रहा है कि बॉलिवुड भी इससे पीछे नहीं है।

रिपोर्ट्स की मानें तो जल्‍द ही और पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह ऐक्‍शन कॉमिडी फिल्‍म होगी जिसे प्रड्यूस करेंगे।

कहा जा रहा है कि फिल्‍म का डायरेक्‍शन करेंगे। यह उनकी निर्देशक के तौर पर डेब्‍यू फिल्‍म होगी। वह राय के प्रॉडक्‍शन हाउस के साथ लंबे वक्‍त से जुड़े रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्ध ‘जीरो’ के असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर थे और वहीं पर उन्‍होंने कटरीना को प्रॉजेक्‍ट के लिए अप्रोच किया। ऐक्‍ट्रेस भी इसके लिए तैयार हो गईं, वहीं टीम ने उसी तरह के रोल के लिए विद्या को अप्रोच किया है। फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट अपने अंतिम स्‍टेज में है और फाइनल नरेशन के बाद मेकर्स को ऐक्‍ट्रेसेस से फाइनल वर्ड मिलना है।

हाल ही में ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग के दौरान कटरीना ने इच्‍छा जाहिर की थी कि वह फीमेल कॉप का रोल करना चाहती हैं। ऐसे में हो सकता है कि इस अपकमिंग प्रॉजेक्‍ट के जरिए उनका ड्रीम रोल करने का सपना पूरा हो जाए।

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो कटरीना अभी अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रही हैं। वहीं, विद्या बालन अब शकुंतला देवी की बायॉपिक पर काम कर रही हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS