तो इसलिए राधिका आप्‍टे ने शादी में पहनी थी फटी-पुरानी साड़ी, जानें क्‍या है वजह

ऐक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘ वाह! लाइफ तो ऐसी’ में एक छोटे से किरदार की थी। इसके बाद फिल्‍म ‘शोर इन द सिटी’ से उन्‍हें एक अलग पहचान मिली। अपनी खुबसूरती और शानदार अंदाज के लिए जाने जानी वाली की एक और खासियत है। जिसका उन्‍होंने हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि वह फैंसी कपड़ों पर पैसे खर्च करना पसंद नहीं करतींं। यही वजह है कि उन्‍होंने अपनी शादी में भी अपनी दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी।

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्‍यू में राधिका आप्‍टे ने अपनी शादी को लेकर कुछ बातें कीं। इसी दौरान उन्‍होंने यह भी बताया कि अपनी शादी में दादी मां की पुरानी मराठी साड़ी पहनी थी। जिसमें कई सारे छेद भी थे। यानि कि वह कई जगहों पर फटी हुई थी। लेकिन वह अपनी दादी मां से इतना प्‍यार करती हैं कि इस खास मौके पर उन्‍होंने वही साड़ी पहनी।

राधिका ने आगे कहा कि वह उन लोगों में से कतई नहीं हैं जो फैंसी कपड़ों पर खूब सारा पैसे खर्च करते हैं। राधिका ने बताया कि उन्‍होंने अपने रिसेप्‍शन के लिए एक ड्रेस जरूर खरीदी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका की रिसेप्‍शन पार्टी की ड्रेस की कीमत 10 हजार रुपये से ज्‍यादा नहीं थी।

Source: Bollywood Feed By RSS