जोया आख्तर की फिल्में जो क्रिटिक्स का भी दिल जीतीं और बॉक्स ऑफिस पर भी छा गईं

डायरेक्टर ने बॉलिवुड में कुछ ही फिल्में की हैं। जोया उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर नहीं बल्कि फिल्म की स्टोरीलाइन और प्लॉट को ध्यान में रखती हैं। अपनी इसी कला के दम पर उनका नाम ऑस्कर तक पहुंच गया है। उनकी पिछली फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई है। आइए, 15 अक्टूबर को 47 साल की हुईं जोया अख्तर की बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।

लक बाई चांस
जोया अख्तर ने 2009 में ‘लक बाई चांस’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। फिल्म की हर किसी ने तारीफ की थी। फिल्म की तारीफ इसलिए भी हुई थी क्योंकि यह ऐसे समय पर बनी थी जब बॉलिवुड में रियलिस्टिक फिल्में नहीं बन रही थीं। फिल्म में भ्रष्टाचार, वंशवाद और अंधविश्वास जैसे मुद्दों को दिखाया गया था।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
इस फिल्म में जोया अख्तर ने अपने बेहतरीन काम का प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने न सिर्फ क्रिटिक्स की तारीफ बटोरी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफल साबित हुई। जोया की फिल्ममेकिंग स्टाइल की खास बात यह है कि वह कमर्शल और ऑफबीट सिनेमा दोनों तरह की ऑडियंस को संतुष्ट करना जानती हैं।

दिल धड़कने दो
दर्शकों की शिकायत थी की जोया अख्तर अपनी फिल्मों में अमीर लोगों को ही दिखाती हैं। ऐसे में 2015 की उनकी इस फिल्म से लोगों ने कनेक्ट किया। हालांकि, यह फिल्म भी कुछ अमीर लोगों की कहानी थी लेकिन उनकी समस्याएं काफी रियल थीं।

गली बॉय
यह फिल्म जोया अख्तर की अब तक की सबसे खास फिल्म है। रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को इस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया है।

Source: Bollywood Feed By RSS