यूपी के सहारनपुर में एक रोडवेज बस और थ्रीवीलर के बीच भिड़ंत से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई। हादसे में दो स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के थाना सरसावा के अंदर जलालपुर के पास अंबाला-सहारनपुर हाइवे की है। हादसे के वक्त स्कूली छात्र तीन पहिया वाहन में सवार थे।
घटना से नाराज क्षेत्रवासियों ने बस के शीशे को तोड़ते हुए सहारनपुर-अंबाला हाइवे पर जाम लगा दिया जिससे दूर-दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
सूचना मिलते ही थाना सरसावा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत करते हुए रास्ते का जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह के समय मदर टेरेसा स्कूल का एक तीन पहिया वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था तभी हाइवे पर स्थित जलालपुर गांव के पास पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने वाहन मे टक्कर मार दी।
हादसे में कक्षा 7 में पढ़ने वाले अरहान की मोके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन छात्र घायल हो गए। हाइवे पर हादसे की जानकारी कुछ लोगों ने तुरंत ही पुलिस को दी। क्षेत्रवासियों का कहना था कि डायल 100 पर सूचना देने पर भी पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों ने बस के शीशे तोड़ते हुए बस पर पथराव कर किया।
उधर जैसे ही हादसे की जानकारी बच्चों के माता-पिता को दी गई तो वे तुंरत घटनास्थल पर भागते-दौड़ते हुए आए। घायल बच्चों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। छात्र अरहान की मौत से उसके परिजन फूट-फूट कर रो रहे हैं।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS