देवरिया: स्कॉर्पियो, बाइक और टेम्पो की टक्कर, 3 की मौत

देवरिया
यूपी के देवरिया जिले में सलेमपुर-मझौलीराज रोड पर स्कॉर्पियो, टेम्पो और मोपेड की टक्कर में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया।

जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के लाखोपार गांव निवासी वशिष्ठ यादव सपरिवार गोरखपुर तरकुलहा देवी का दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद देर शाम सभी बस से सलेमपुर पहुंचे और वहां से एक टेम्पो रिजर्व कर घर के लिए निकले। सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग पर नदावर घाट के पास पीछे से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बगल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी और फिर टेम्पो से जा भिड़ी।

इस घटना में बाइक सवार दो चचेरे भाई खलील पुत्र इसराफ और मकसूद उर्फ टेली पुत्र कुरबान निवासी टेढ़ी मोहल्ला मझौलीराज व टेम्पो में सवार वशिष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेम्पो में सवार एक ही परिवार के ब्रह्मदेव यादव, बृजेन्द्र यादव, लोरिक यादव, राहुल यादव, राजेश, जयनाथ यादव (निवासी लाखोपार थाना भाटपाररानी) और रुदल यादव (निवासी चकेरी थाना सिवान) गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम संजीव कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS