मिलिए ' पति पत्‍नी और वो' के चिंटू त्‍यागी, वेदिका त्रिपाठी और 'वो' से, सितारों ने शेयर की तस्‍वीरें

मुदस्‍सर अजीज की आने वाली फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्‍या पांडेय मुख्‍य भूमिका में हैं। हाल ही में और अनन्‍या पांडेय ने अपने- अपने किरदारों को लेकर प्‍यारे- प्‍यारे मेसेज के साथ फिल्‍म का पोस्‍टर शेयर किया है। इन पोस्‍टर्स में कार्तिक, भूमि और अनन्‍या पांडेय बेहद अलग और शानदार नजर आ रही हैं।

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फिल्‍म में अपने किरदार पति की भूमिका के पोस्‍टर के साथ एक प्‍यारा सा मेसेज शेयर किया है। उन्‍होंने हार्ट फेस इमोजी के साथ लिखा है कि हाय… क्‍या स्‍माइल है, मिलिए # चिंटू त्‍यागी से कानपुर के सबसे आदर्शवादी पति पति पत्‍नी और वो।’ इस पर उनके फैंस ने भी मजेदार रिप्‍लाई किये हैं। किसी ने मस्‍त है लिखा तो किसी ने हाय मेरे चिंटू जी, कितना क्‍यूट है, लव यू माइ चिंटू लिखा है।

वहीं भूमि पेडनेकर ने भी अपने पत्‍नी वाले टैग के पोस्‍टर के साथ इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर मेसेज शेयर किया है। उन्‍होंने ‘जरा हाइ मेंटिनेंस हैं हम… इमोशनली!!! #वेदिका त्रिपाठी # पति पत्‍नी और वो के साथ इमोजी शेयर किए हैं।

हरे, सफेद और आसमानी रंग की मल्‍टीकलर की प्रिंटेड साड़ी और खुले बालों में काले रंग की छोटी सी बिंदी के साथ भूमि बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। इस पोस्‍टर में उनके हाथ में कुछ किताबें भी नजर आ रही हैं। फैंस ने भूमि के लुक को खासा पसंद किया है। साथ ही फिल्‍म को देखने की बेसब्री भी जताई।

इसके अलावा अनन्‍या पांडेय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘ और वो’ के टैग वाला पोस्‍टर शेयर किया है। इसके साथ ही मेसेज लिखा है ‘ ये अग्निपथ है, इससे कोई पार नहीं कर पाया।’ अनन्‍या के इस मेसेज पर फैंस ने भी मस्‍ती भरे कॉमेंट्स किए। बता दें कि फिल्‍म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Source: Bollywood Feed By RSS