जिम वाले दोस्‍त बने कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर, जल्‍द फिल्‍म में आ सकते हैं नजर

बॉलिवुड के लेटेस्‍ट हार्टथ्रोब और ऐक्‍ट्रेस जिम वाले दोस्‍त बन गए हैं। हाल ही में दोनों को एकसाथ वर्कआउट सेशन के बाद जिम के बाहर देखा गया।

अब दोनों की एक नई तस्‍वीर सामने आई है जिसमें वे जिम के अंदर लाइट मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं। बता दें, कार्तिक और श्रद्धा दोनों जल्‍द ही एक फिल्‍म में नजर आ सकते हैं।

बीते दिनों फिल्‍ममेकर दिनेश विजन ने अनाउंस किया था कि वह दोनों ऐक्‍टर्स के साथ फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। फिल्‍म एक रोमांटिक कॉमिडी होगी। कार्तिक और श्रद्धा की दोस्‍ती देखकर फैंस अब उन्‍हें बड़े पर्दे पर एकसाथ देखने के लिए एक्‍साइटेड हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा अब रेमो डिसूजा की ‘स्‍ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आएंगी। जनवरी 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म में उनके को-स्‍टार वरुण धवन हैं। इसके अलावा उन्‍होंने ‘बागी 3’ की भी शूटिंग शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ कार्तिक अब ‘पति पत्‍नी और वो’ में अनन्‍या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ दिखेंगे। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दोस्‍ताना 2’ भी कर रहे हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS