जानकारी के मुताबिक, कस्बा स्थित सुपाना चौराहे पर 9 सितम्बर 2019 को पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे थे। मामले की छानबीन के दौरान पलवल के रहने वाले रंजीत, भूपेंद्र और कोसीकलां के रहने वाले चेतराम के नाम सामने आए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी रंजीत को 2 अक्टूबर को अरेस्ट कर लिया जबकि भूपेंद्र ने कोर्ट ने सरेंडर कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि चेतराम पर आईजी आगरा की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बीतीरात थाना कोसीकलां पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर इनामी शराब तस्कर चेतराम को एनएच-2 पर हताना कट से अरेस्ट कर लिया जिसके पास से केके तमंचा 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त चेतराम के खिलाफ थाना कोसीकलां ने आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS