पिता-पुत्र की हत्या करने जा रहे बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी समेत 5 गिरफ्तार

मथुरा
यूपी के मथुरा जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या करने जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। हत्या की साजिश की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब इन बदमाशों को घेरा तो सभी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि 5 अन्य गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक जिस घायल बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, उसपर पूर्व में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के गोवर्धन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आजाद नाम का बदमाश किसी दुश्मनी के चलते गांव मलसराय निवासी दुर्गपाल और उसके बेटे सोनू की हत्या करने के लिए अपने साथियों के साथ वहां जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने गांव मलसराय और देवसेरस के बीच पड़ने वाले हनुमान मंदिर के समीप बाइकों पर 6 लोगों को आते देखा। पुलिस ने जैसे ही इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

गिरफ्तार बदमाश पर डेढ़ दर्जन केस
इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आजाद घायल हो गया। थोड़ी देर तक हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। हालांकि एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा। घटना के संबंध में एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है उसका नाम आजाद है और उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया जा चुका है। एसपी सिटी ने बताया कि आजाद के अलावा इरफान, असजाद, शौकत और अरशद नाम के चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि आजाद के खिलाफ थाना गोवर्धन में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS