उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सत्तारूढ़ बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर देर रात हुए जानलेवा हमले से मैनपुरी से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। सोमवार देर रात बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने खाना खाकर बरामदे में टहल रहे बीजेपी जिलाध्यक्ष पर हमला करके ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस कातिलाना हमले में आलोक बहुत मुश्किल से बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह एसपी अजय शंकर राय सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता सोमवार रात खाना खाने के बाद घर के लॉन में टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनपर हमला बोलते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में जिलाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी के पीछे छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हमले के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। जिला सदर कोतवाली में तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
डीएम-एसपी ने किया मौका मुआयना
बीजेपी जिलाध्यक्ष पर हुए हमले के चलते प्रशासन सक्रिय हो गया। मंगलवार सुबह डीएम पीके उपाध्याय और एसपी अजय शंकर राय ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
फरेंसिक टीम को भी बुलाया गया
एसपी अजय शंकर राय के मौका मुआयना के बाद फरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। अफसरों ने कार और दीवार पर मौजूद गोलियों के निशानों को देखा। फरेंसिक टीम ने मौके से कई तथ्य एकत्र किए हैं। पुलिस हमला करने वाले हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS