सिंगिंग डेब्यू से फूले नहीं समा रहे सिद्धांत कपूर, बहन श्रद्धा कपूर भी हो गईं भावुक

ऐक्टर सिद्धांत कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘यारम’ से अपना सिंगिंग डेब्यू किया और इसे लेकर वह काफी खुश हैं। इस फिल्म में सिद्धांत ने ‘काश फिर से’ गाना गाया है। ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत ने कहा कि वह गाने के रिलीज होने से पहले थोड़ा नर्वस थे, लेकिन अब वह इस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं से खुश हैं।

एक सोर्स के मुताबिक, सिद्धांत ने यह गाना केवल एक टेक में गाया और उन्होंने इसके लिए दो दिनों तक प्रैक्टिस की। इस गाने को म्यूजिक जीत गांगुली ने किया है, जबकि कुमार ने इसे लिखा है। सिद्धांत ने कहा, ‘मुझे लगा कि इस प्रतिभा को दिखाने के लिए मेरी खुद की फिल्म से बेहतर अवसर क्या होगा। मैं गाने की रिलीज से पहले थोड़ा घबरा गया था, लेकिन प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई है।

वहीं श्रद्धा कपूर भी अपने भाई का गाना देख भावुक हो गईं। उन्होंने ‘यारम’ के गाने ‘काश फिर से’ के लिंक को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब मैंने अपने भाई को गाते हुए सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए और मेरे रोंगटे खड़े हो गए।’

श्रद्धा ने आगे लिखा, ‘भैया, आप उन सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक हो, जिन्हें मैं जानती हूं और इस पूरे गाने में आपका दिल झलक रहा है! आई लव यू। सिद्धांत कपूर।’

‘यारम’ 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के बाद वह ‘चेहरे’ में दिखाई देंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी होंगे।

Source: Bollywood Feed By RSS