सागर: एक ही परिवार की 3 बच्चियों की नदी में डूबने से मौत

भोपालमध्य प्रदेश के जिले के गढ़ाकोटा में मंगलवार को सुनार में नहाने गईं एक ही की तीन की से हो गई। तीनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गढ़ाकोटा के गांधी वार्ड निवासी पुरुषोत्तम पटेल की बेटियां पूनम, काजल और खुशबू सुनार नदी के पुल पर नहाने गई थीं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुरुषोत्तम की पत्नी खेत पर काम करने गई थीं। थाना प्रभारी कमलेंद्र कलचुरी के अनुसार, पुरषोत्तम पटेल की बेटियां भाई की बेटी के साथ नहाने गई थीं।

भाई की बेटी किसी तरह बचने में सफल रही। वहीं पुरुषोत्तम की तीनों बेटियां डूब गईं। बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव ने कहा कि घटना दुखद है और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी और शासन से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

Source: Madhyapradesh Feed By RSS