बिना ड्राइवर की गाड़ी है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ

कानपुरमुख्यमंत्री ने मंगलवार को कानपुर में पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पद छोड़ने के बाद कांग्रेस बिना ड्राइवर की गाड़ी हो गई है। यह बिना टायर की कार की तरह है। इनके पास नेता है और न नीति। देश के प्रति भी इनकी नीयत खराब है। यही कारण है कि इन्होंने संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने का विरोध किया।

वह गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के लिए जनसभा करने रतन लाल नगर पहुंचे थे। कॉलोनी और बंगले वाले क्षेत्र में अनुच्छेद-370 के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम देश में 70 साल में नहीं हुआ, उसे पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने 100 दिनों में कर दिया। जिनके लिए देश महत्वपूर्ण हैं, वे देश हित में फैसले लेते हैं। कश्मीर में हुए बदलाव से सबसे ज्यादा दर्द कांग्रेस और पाकिस्तान को है। कांग्रेस, एसपी, बीएसपी और बाकी पार्टियां नागरिक हित में बोलने वाली नहीं हैं।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की एकतरफा जीत होगी। बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जिसमें आम कार्यकर्ता किसी भी पद पर पहुंच सकता है, लेकिन बाकी पार्टियों में जातिवाद, वंशवाद और तमाम दिक्कतें होती हैं।

कानपुर मेट्रो का काम
सीएम ने कहा कि बीते दिनों भारतीय प्रबंधन संस्थान में हुई कार्यशाला में विशेषज्ञों से कहा गया है कि वे कानपुर के बंद उद्योगों की मैपिंग करें और इनको दोबारा चालू करने के के तरीकों के बारे में बताएं। कानपुर में उप-चुनावों के बाद किसी दिन मेट्रो के काम का विधिवत शुभारंभ होगा। अगले विधानसभा चुनावों के पहले कानपुर के लोग मेट्रो की सवारी करेंगे। प्रदेश में जो सात एयरपोर्ट नियमित रूप से चल रहे हैं, उनमें कानपुर भी एक है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS