गरियाबंद,कलेक्टर श्याम धावड़े ने किराना दुकान के लिए पानबाई को साढ़े चार लाख रूपये ऋण का चेक प्रदान किया

गरियाबंद, कलेक्टर  श्याम धावड़े ने आज कलेक्टर कक्ष में विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम बासीन की दिव्यांग 30 वर्षीय कुमारी पानबाई को किराना दुकान के लिए साढ़े चार लाख रूपये ऋण का चेक प्रदान किया। पानबाई ने ऋण मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह किराना व्यवसाय के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ना चाहती है। किराना दुकान के लिए केवल पांच प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलने से उन्हें काफी सहुलियत हुई है। अगर वे तय समय पर नियमित रूप से ऋण राशि का किश्त जमा करेंगी, तो उन्हें कुल ऋण राशि का 25 प्रतिशत अनुदान भी प्राप्त होगा।
पानबाई ने बताया कि उनके खुद के मकान में पर्याप्त जगह है। इसलिए उन्हें किराये में दुकान चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पैसे की बचत होगी और वे समय पर ऋण राशि का किश्त चुका पायेंगी। पानबाई ने बताया कि उन्होंने कक्षा 10वीं तक पढ़ाई की है। जब उन्हें समाज कल्याण विभाग के ऋण योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने ऋण के लिए आवेदन किया और ऋण मिल गया। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत (छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम) दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए यह ऋण योजना संचालित की जा रही है। योजना में समय पर ऋण राशि का भुगतान करने पर हितग्राही को कुल ऋण राशि का 25 प्रतिशत राशि अनुदान का प्रावधान है। ऋण का चेक प्रदान करने के अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण  एल.एस. मार्को तथा ग्राम चैतरा के दिव्यांग जागेश्वर साहू उपस्थित थे।