डेंगू नियंत्रण महा अभियान : रोड शो में शामिल हुए महापौर-कमिश्नर सीएमसी कॉलेज के छात्र

रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के डेंगू नियंत्रण महाभियान में अपनी सहभागिता देते हुए सीएमसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रोड शो किया। रोड शो में काली माता वार्ड में घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के तरीके

बताए। इस कार्यक्रम में महापौर प्रमोद दुबे और नगर निगम आयुक्त रजत बंसल भी शामिल हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महापौर दुबे ने शहर विकास में युवाओं की सीधी भागीदारी को अनुकरणीय बताया। उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन और नगर निगम की विभिन्न योजनाओं के जरिए नागरिक सुविधाओं विशेषकर युवा शिक्षा और महिला सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी में किए जा रहे प्रबंधों की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में कॉलेज समूह के डायरेक्टर डॉ. नवीन बागरेचा, प्रिंसिपल भारवी वैष्णव और छग नर्सिंग कॉलेज की प्रोफेसर पूजा तंबोली सहित कॉलेज प्रबंधन भी शामिल थे।


इस दौरौन छात्रों से चर्चा करते हुए कमिश्नर रजत बंसल ने सामाजिक सरोकार से सीधे जुड़ाव के लिए शहर के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं ने शहर में डेंगू, पीलिया जैसी बीमारियों से लडऩे जिस जोश के साथ अपनी ऊर्जा लगाई, उससे शहर में जन चेतना का एक ऐसा वातावरण बना कि झुग्गी बस्तियों में रहने वालें असंख्य परिवारों तक ऐसी बीमारियों से बचाव के तरीके त्वरित गति से पहुंचना संभव हुआ। डॉ. भारवी और

उनकी टीम ने घर-घर जाकर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया। रायपुर स्मार्ट सिटी के सदस्यों ने छात्रों के साथ मिलकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताया। इस कॉलेज की टीम ने रोड शो मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए लोगों को जागरुक किया। अंत में कॉलेज प्रबंधन ने नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम को इस अभियान में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।