इस बार राकेश रोशन नहीं बल्कि संजय गुप्ता करेंगे रितिक की 'कृष 4' का डायरेक्शन?

पिछले काफी समय से के फैन्स उनकी सुपरहिट ‘कृष’ सीरीज की चौथी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू हो सकता है। इस फिल्म का काम तब लटक गया था जबकि को पिछले साल कैंसर का पता चला था।

फिल्मफेयर की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही इस फिल्म पर दोबारा काम शुरू होगी लेकिन इस बार इसका डायरेक्शन राकेश रोशन नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार राकेश रोशन चाहते हैं कि फिल्म का डायरेक्शन करें। वैसे संजय गुप्ता ने रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का भी डायरेक्शन किया था।

बताया जा रहा है कि ” में जबरदस्त ऐक्शन और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा और यह 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाई जाएगी। वैसे कहा जा रहा है कि इस फिल्म के अलावा फराह खान की ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी काम कर सकते हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS