राजकुमार राव: बड़ी जिम्‍मेदारी है 'चुपके चुपके' के परिमल का किरदार निभाना

बॉलिवुड में ऐक्‍टर ने कुछ ही सालों में अपनी एक खास पहचान बना ली है। साल 2010 में उन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में फिल्‍म ‘रण’ से एंट्री की थी। इसके बाद फिल्‍म ‘लव सेक्‍स और धोखा’ से दर्शकों पर अपना जादू चलाया। इसके बाद एक के बाद एक शानदार फिल्‍में की। अब एक बार फिर से वह अपने फैंस को इम्‍प्रेस करने को तैयार हैं। जल्‍दी ही वह फिल्‍म ‘चुपके चुपके’ के रीमेक में नजर आएंगे।

बता दें कि वह इस फिल्‍म में धर्मेंद की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अपने रोल के बारे में बात की। उन्‍होंने कहा कि ऑरिजनल फिल्‍म में जो भूमिका धर्मेंद जी ने निभाई थी, उसे निभाना उनके एक बड़ी जिम्‍मेदारी है। लेकिन वह इसे बेहतरीन तरीके से निभाने की पूरी कोशिश करेंगे।

राजकुमार राव ने आगे कहा कि स्क्रिप्‍ट तैयार हो रही है। उन्‍होंने कहा कि हम नहीं जानते कि हम डायरेक्‍टर ऋषिकेश मुखर्जी के स्टैंडर्ड को कितना मैच कर पाएंगे1 लेकिन बेहतर से बेहतर करने की कोशिश जरूर करेंगे।

बता दें कि साल 1975 में डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की आई पॉप्युलर फिल्म ‘चुपके-चुपके’ में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, शर्मिला टैगोर और ओम प्रकाश मुख्य भूमिकाओं में थे। इसमें धर्मेंद्र ने प्रफेसर परिमल और प्यारे मोहन का दोहरा किरदार निभाया था जबकि अमिताभ बच्चन ने प्रफेसर सुकुमार सिन्हा का रोल किया था। फिल्म में केश्टो मुखर्जी, असरानी और डेविड के भी महत्वपूर्ण किरदार थे। वैसे बता दें कि ‘चुपके-चुपके’ भी साल 1971 में आई उत्तम कुमार और माधबी मुखर्जी की फिल्म ‘छद्माबेशी’ का हिंदी अडैप्टेशन थी।

Source: Bollywood Feed By RSS