एक समय था जब प्रेगनेंट थीं और तैमूर को जन्म देने वाली थीं। हालांकि उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त भी वह अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती थीं। इस दौरान उन्होंने फोटोशूट करवाने के अलावा रैंप वॉक भी की थी। अब जिस दौर से करीना गुजर चुकी हैं उसी दौर से ऐक्ट्रेस गुजर रही हैं।
कल्कि अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और यह बच्चा उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg से है। हाल में कल्कि करीना के चैट शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। हालांकि इस चैट शो में हुई बातचीत तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन दोनों के बीच की एक अनऑफिशल बातचीत सामने आई है।
कल्कि अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और यह बच्चा उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg से है। हाल में कल्कि करीना के चैट शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। हालांकि इस चैट शो में हुई बातचीत तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन दोनों के बीच की एक अनऑफिशल बातचीत सामने आई है।
इस विडियो में करीना जब कल्कि का देखती हैं तो उसे बहुत छोटा बताती हैं। जब कल्कि इस बात पर मुस्कुरा देती हैं तो करीना उनसे कहती हैं, ‘6 महीने में तो मैं गाय जैसी नजर आती थी।’ इसके बाद दोनों खिलखिलाकर हंसने लगती हैं। यहां देखें, करीना और कल्कि का यह विडियो:
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना अब अपनी अगली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह इरफान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी दिखाई देंगी।
Source: Bollywood Feed By RSS