महज 20 मिनट में लिखा गया था 'हाउसफुल 4' का 'बाला' सॉन्‍ग

कॉमिडी फिल्‍म ‘हाउसफुल 4’ का ‘बाला’ सॉन्‍ग जब से रिलीज हुआ है, तब से धूम मचा रखी है। यही नहीं अक्षय कुमार के ‘ चैलेंज’ में तो हर तरफ लोग इस गाने पर झूमते नजर आए। लेकिन आप जानते हैं कि इस मस्‍तीभरे गाने को लिखने में केवल 20 मिनट लगे थे। हालांकि इसके रीमेक राइट्स मिलने में 6 महीने का समय लग गया। यह बात फिल्‍म मेकर ने बताई।

उन्‍होंने बताया कि एक लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ‘बाला’ सॉन्‍ग के रीमेक राइट्स मिले। हालांकि जिस तरह दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है, उससे हम काफी खुश हैं। साजिद नाडियावाला ने बताया कि एक और बात इस सॉन्‍ग को खास बनाती है। वह यह है कि पूरे सॉन्‍ग को केवल 8 घंटे में ही शूट कर लिया गया था।

बता दें कि पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित इस फिल्म में 1419 और 2019 का समय दिखाया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सनोन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, जेमी लीवर नजर आएंगे।

Source: Bollywood Feed By RSS