सुपरहिट फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में कार्तिक आर्यन, और न्यूकमर लक्ष्य लीड रोल में दिखाई देंगे। एक हालिया इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा कि उन्होंने खुद ही यह फिल्म छोड़ दी थी। उन्होंने इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ‘करण इस समय हिंदुस्तान के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं भी उनके साथ काम करूंगा।’
फिल्म छोड़ने के बारे में राजकुमार राव ने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा के साथ मेरी अगली फिल्म की शूटिंग तभी होनी है जब ‘दोस्ताना 2′ की शूटिंग होगी। हालांकि इसकी स्क्रिप्ट बेहतरीन है और इसका डायरेक्शन कॉलिन डिसूना करने जा रहे हैं जो एफटीआईआई में मेरे क्लासमेट थे।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय, बमन इरानी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘रूही अफजा’ में भी दिखाई देंगे। साथ ही राजकुमार राव ने हंसल मेहता की फिल्म ‘तुर्रम खां’ भी साइन की है जिसमें उनके साथ नुसरत भरूचा दिखाई देंगी।
Source: Bollywood Feed By RSS