350 पेटी शराब बरामद

नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा)। पुलिस ने मंगलवार की रात को वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक और ट्रैक्टर में भरकर ले जाई जा रही 350 पेटी शराब बरामद की है। तस्करी की शराब लेकर जा रहे दो लोग भाग गए। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रूपबास गोल चक्कर के पास जांच शुरू की। इस दौरान एक ट्रक में रखी 200 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब तस्कर पिंटू ट्रक छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्करी की 200 पेटी शराब ले जा रहा ट्रक जप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसी बीच वहां एक ट्रैक्टर आता दिखा। जांच करने पर ट्रैक्टर में 150 पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली। सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चला रहा शराब तस्कर राजू मौके से भाग गया। बरामद शराब की कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS