नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा)। शहर की पुलिस ने मंगलवार की रात को तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों का सामान बरामद किया है। नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने राजेश, रंजीत और मनोज नामक तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में स्थित सोसायटियों के फ्लैटों से चुराए गए लाखों रुपये मूल्य के गहने, 51 हजार रुपये नगद, ताला तोड़ने वाले औजार तथा एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने विभिन्न सोसायटियों के फ्लैटों में चोरी करने की बात स्वीकार की है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS