नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा)। शहर के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि सेक्टर 44 स्थित ऐसोटेक बिल्डिंग में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष शावेज खान ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 62 के सी- ब्लॉक में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय वसीम (19 वर्ष) नामक युवक मंगलवार की रात को ऊंचाई से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। खान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 स्थित ऐसोटेक बिल्डर के यहां काम करने वाले अशोक कुमार नामक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके साथियों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS