'डॉन' की शूटिंग के वक्त फरहान अख्तर से डरती थीं प्रियंका चोपड़ा

ऐक्ट्रेस ने लगभग 3 साल के लंबे गैप के बाद बॉलिवुड फिल्मों में वापसी की है। हाल में उनकी फिल्म ” रिलीज हुई है और इसमें उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है जबकि प्रियंका ने फरहान के साथ काम किया हो। इससे पहले वह फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में भी फरहान की को-स्टार थीं और इसके अलावा वह फरहान के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ” में भी काम कर चुकी हैं।

एक हालिया इंटरव्यू में प्रियंका ने एक दिलचस्प बात बताई है। उन्होंने बताया कि फरहान से वह इतना डरती थीं कि उनसे बात तक नहीं कर पाती थीं। दरअसल प्रियंका उस समय इंडस्ट्री में केवल 2 साल पुरानी थीं दूसरी तरफ फरहान अख्तर ‘दिल चाहता है’ और ‘लक्ष्य’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके थे। प्रियंका ने फरहान को ‘डॉन’ में कास्ट किए जाने के लिए धन्यवाद भी दिया था।

इस बीच बता दें कि शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ रिलीज हो चुकी है और इसे क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में फरहान और प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS