नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा) शहर के थाना सेक्टर 39 में एक महिला ने अपने एक परिचित के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरोपी ने महिला पर शादीशुदा होने और पति से तलाक लिए बिना धोखे से उसके साथ शादी करने का आरोप लगाया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पति से अलग होकर सलारपुर गांव में अपने बच्चों के साथ रह रही है जहां उसकी पहचान रामचंद्र नामक व्यक्ति से हुई। महिला का आरोप है कि वर्ष 2018 में रामचंद्र ने अपने जन्मदिन के बहाने उसे घर बुलाया तथा नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। महिला के अनुसार आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर वह महिला से कई दिनों तक बलात्कार करता रहा। शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके पुलिस में जाने की धमकी देने पर आरोपी ने अदालत में उससे विवाह करने का आश्वासन दिया। वह उसे अदालत ले गया और फिर उसे बताया कि उसने उसके साथ अदालत में विवाह कर लिया है। महिला का कहना है कि वह अशिक्षित है और यह समझ नहीं पाई कि आरोपी ने धोखा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी रामचंद्र ने भी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि शादीशुदा महिला ने पहले पति से तलाक लिए बिना धोखे से उसके साथ शादी की और अब उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS