ब्‍लैक ड्रेस में बेहद हॉट नजर आईं मलाइका अरोड़ा

फिल्‍म इंडस्‍ट्री की हॉट ऐंड स्‍टाइलिश ऐक्‍ट्रेसेस में से एक भले ही सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूर हों, लेकिन फैंस के बीच वह हमेशा बनी रहती हैं। हाल ही उन्‍होंने अपनी कुछ तस्‍वीरें इंडस्‍टाग्राम पर शेयर की। इनमें वह काफी हॉट ऐंड सेक्‍सी नजर आ रही थीं। फैंस भी उनकी इस तस्‍वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।

ब्‍लैक कलर के ब्‍लाउज के साथ प्लन्जिंग नेकलाइन और मैचिंग बॉडी हगिंग स्‍कर्ट में मलाइका ने एक अलग ही पोज दिया है। साथ ही उन्‍होंने अपने बालों को खुला रखा है जो उनके लुक को और भी ज्‍यादा अट्रैक्टिव बना रहा है।

उन्‍होंने अपनी तस्‍वीर को ‘मूड’ कैप्‍शन के साथ शेयर किया है।

बता दें कि मलाइका को यंग जेनरेशन जहां फैशन आइकन मानती है। वही वह बतौर फिटनेस फ्रीक भी जानी जाती हैं।

वह अक्‍सर ही अपने योग सेशन के भी विडियो शेयर करती रहती हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS