'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' के सेट से नीना गुप्‍ता और गजराज राव ने शेयर की तस्‍वीरें

फिल्‍म ‘बधाई हो’ में ऐक्‍ट्रेस और की जोड़ी ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया। वहीं दोनों के बीच की केमिस्‍ट्री भी दर्शकों को काफी अच्‍छी लगी। अब एक बार फिर से दोनों ” में नजर आएंगे। हाल ही में दोनों ने ही फिल्‍म के सेट से कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। फैंस भी दोनों की तस्‍वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

नीना गुप्‍ता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर तस्‍वीर शेयर की है। इसमें दोनों ही रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं। नीना गुप्‍ता ने मरून ब्‍लाउज के साथ ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है। बाल खुले रखे हैं। यह उनके लुक को कंप्‍लीट कर रहा है। वहीं गजराज ने ब्‍लैक और येलो स्‍ट्राइप्‍ड टी-शर्ट को ब्‍लू जैकेट और डेनिम के साथ कैरी किया है। साथ ही देव आनंद स्‍टाइल कैप लगाई है जो उन्‍हें कूल ऐंड कंप्‍लीट लुक दे रही है।

गजराज ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्‍ट किए हैं। इनमें वह, नीना और जीतेंद्र के साथ हैं। नीना और गजराज दोनों ही इन तस्‍वीरों में जीतेंद्र के कान खींचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सभी के चेहरों पर मुस्‍कुराहट है।

बता दें कि इस फिल्‍म में नीना गुप्‍ता, गजराज राव के अलावा और भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्‍म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

Source: Bollywood Feed By RSS