गृहमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार गुरुवार को वाराणसी आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘गुप्त वंश के वीर: का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य’ विषय पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 16 अक्टूबर को ही वाराणसी आ जाएंगे।
भारत अध्ययन केंद्र-बीएचयू की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के अलावा अमेरिका, जापान, मंगोलिया, बैंकाक, श्रीलंका, वियतनाम व नेपाल से भी कई विद्वान बुलाए गए हैं। संगोष्ठी के संयोजक प्रफेसर राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय सैदपुर-गाजीपुर के भीतरी अभिलेख का वर्णन करते हुए के वीर स्कंदगुप्त विक्रमादित्य से जुड़े उन ऐतिहासिक तथ्यों को रखेंगे, जो अभी तक इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हैं। प्रफेसर उपाध्याय का कहना है इतिहासकारों ने गुप्तकाल के शूरवीरों की गाथा को जितना महत्व देना चाहिए था, नहीं दिया है। इन शूरवीरों को इतिहास में अपनी वीरता के कारण जितनी जगह के हकदार थे, नहीं मिली है उसको दिलाने की दिशा में यह संगोष्ठी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. बीआर मणि, जेएनयू के प्रफेसर संजय भारद्वाज, आइसीएसआर के ओम उपाध्याय, के प्रो. सीताराम दुबे, नेपाल के डॉ. काशीनाथ, बैंकाक के डॉ. नरसिंह सी पंडा, जापान के आइवा तकाकी सहित मंगोलिया, वियतनाम, चीन, म्यांमार, इंडोनेशिया, अमेरिका आदि के विद्वान भी गुप्त वंश के शूरवीरों के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को प्रस्तुत करेंगे।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS