हिन्दी सप्ताह-2018: विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी सप्ताह 2018 के अंतर्गत कहानी लेखन, तात्कालिक भाषण, एंकिरिंग और साहित्यकारों के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि साहित्यकारों के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियो
गिता में विद्यार्थियों ने उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद, कवि और संत कबीरदास, रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, मैथली शरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला आदि के चित्र उकेरे। एकंरिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने
अपनी रूचि के विषय पर प्रस्तुति दी। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय प्रदान किये गए। इनमें छात्र संगठन, आधुनिक युग में युवा और फैशन, इलेक्ट्रानिक मीडिया के लाभ और हानि, संचार क्रांति,
इंटरनेट, भष्टाचार और समाज, महंगाई, आतंकवाद, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ. अंसारी ने बताया कि विद्यार्थियों ने कहानी लेखन प्रतियोगिता में भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कहानी लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने चित्र देखकर कहानी लिखी। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य, परमिंदर कौर, डॉ. रेशमा अंसारी, रीता दीवानजी, सोनम शर्मा, मधुबाला शुक्ला थीं। सभी
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।