रायपुर कचरे से बिजली बनाने के लिए चार कंपनियों का रुझान

रायपुर । नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सरोना और सकरी में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बायो माइनिंग और वेस्ट एनर्जी के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्य में तत्परता लाए, निविदा और अन्य औपचारिकताओं को समयावधि में पूर्ण कर ठोस कार्रवाई करें। इस दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता एके माल्वे भी साथ थे।
कमिश्नर बंसल डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर मोबाइल सेग्रीगेशन यूनिट की स्थापना के लिए आगे आई दिल्ली एमएसडब्ल्यू सोल्युशंस के प्रस्ताव का परीक्षण किया। इसी तरह कचरे से बिजली पैदा करने के लिए चार कंपनियों की ओर से रूचि दिखाई है। लैंड फील्ड नियम 2016 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही कर समयावधि में सभी प्रक्रिया पूर्ण करें।
बंसल ने कचरे के पृथककरण के लिए वर्षा ऋतु समाप्त होते ही मशीनों का परिचालन शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। सकरी में अपशिष्ट के निपटान के लिए प्लांट लगाने की प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की भी उन्होंने जानकारी ली।