कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री ने के सपनों को साकार किया है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विरोध के बाद भी कश्मीर में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार द्वारा आर्टिकल 370 लागू कर दिया गया था। ये बातें बुधवार को सीएम योगी ने एक जनसभा के दौरान कहीं। पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि पाकिस्तान गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है, लेकिन बीजेपी की केंद्र में सरकार आने के बाद वह अब थरथर कांपता है।
बुधवार को पैकौली नेवादा स्थित एसएन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में निर्धारित समय से करीब ढाई घन्टे देर से पहुंचे सीएम योगी ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, वहीं कांग्रेस, एसपी और बीएसपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस, बीएसपी और एसपी ने केवल अपना विकास किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजेश सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए हटाकर देशवासियों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की गई है।
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने मिलकर किसानों, बुनकरों, व्यापारियों, नौजवानों और बेरोजगारों के लिए खजाना खोल रखा है। सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश सिंह को जिताने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि जलालपुर में अरबों की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर मैंने तो पहले ही सौगात दे दी थी। आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जलालपुर क्षेत्र की जनता एसपी-बीएसपी के बहकावे में आने वाली नहीं है। जलालपुर क्षेत्र में बीजेपी का विधायक ना रहने से विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। इस मौके पर कानून मंत्री बृजेश पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, विमलेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS