उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोप लगाया है कि सेना में तैनात जवान ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार किया। युवती का कहना है कि आरोपी अब शादी से इनकार कर रहा है और खुद दिसंबर में दूसरी जगह शादी करने जा रहा है। युवती ने शादी को रुकवाने की मांग की है।
मेरठ के परीक्षितगढ़ निवासी युवती ने एसपी देहात से मिलकर बताया कि हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक युवक से उसकी जान पहचान हुई। मोबाइल पर बात होने लगी। युवती के मुताबिक, यह युवक सेना में कार्यरत है और इस वक्त देश की सीमा पर तैनात है। युवती ने कहा, ‘वह दो बार आग्रह करके मुझसे मिला और मेरी बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाए। मैंने अपनी बहन को इसकी जानकारी दी। मेरी बहन ने परिजन को शादी के लिए तैयार कर लिया लेकिन युवक के परिजन ने शादी से इनकार कर दिया।’
युवती ने बताया कि हाल में ही युवक की सगाई दूसरी जगह कर दी गई है और 2 दिसंबर को शादी है। युवती का आरोप है कि युवक और उसके परिजन अब मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे का लालच और दबाव दे रहे हैं। युवती का आरोप है कि परीक्षितगढ़ पुलिस ने लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी देहात अवनीश पांडे ने थाना पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS