नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा) थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक्सपो मार्ट के पास बुधवार दोपहर पुलिस की वर्दी में आए दो बदमाशों ने एक कार चालक को बंधक बनाकर उसकी कार, मोबाइल फोन आदि लूट लिया। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि दोपहर में कार चालक राकेश कुमार अपनी मालकिन को कार में लेकर एक्सपो मार्ट आया हुआ था और बाहर खड़ा होकर उनका इंतजार कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसी बीच पुलिस की वर्दी में दो लोग वहां पहुंचे। दोनों ने उससे कहा कि तुमने एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट किया है। इसलिए थाने चलो। तथाकथित पुलिस वालों ने कार चालक को कार में बंधक बना लिया, तथा उसे लेकर एक्सप्रेस वे की तरफ चले गए। उन्होंने ने बताया कि बदमाशों ने ड्राइवर को नीचे उतार दिया, तथा उसकी कार,नगदी मोबाइल फोन आदि लूटकर भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर, मामले की जांच कर रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS