उन्होंने कहा कि जिस तरह चायवाला बन सकता है, तो सब्जीवाले का बेटा घोसी विधानसभा की जनता का हो सकता है। सीएम ने जनता से विजय राजभर के पक्ष में वोट करने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लेकर जो उत्साह यहां दिख रहा है वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि यहां प्रधानमंत्री और सब्जीवाले का बेटा आपका भावी विधायक हो सकता है। उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार से जुड़े दारा चौहान, फागू चौहान, अनिल राजभर जैसे नेता उच्च और सम्मानजनक पदों को प्राप्त करते हैं।
यह सरकार जनता की भलाई के लिए संकल्पित है। यह सरकार गाव-गांव, शहर-शहर विकास कर रही है। अपराध के लिए इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है। फागू चौहान ने जिस विचार से राजनीति की, विजय राजभर उसे आगे बढ़ाएंगे। यह प्रत्याशी गरीब का बेटा है और आपका अपना है। महाराजा सुहेलदेव का सम्मान भारतीय जनता पार्टी कर रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS